Advertisement
रिम्स हॉस्टल खुला, लौटी रौनक
छात्रों के बीच विवाद के बाद चार फरवरी से बंद है शिक्षण कार्य चार फरवरी को हॉस्टल खाली कराया गया था 11 मार्च से शुरू होंगी कक्षाएं रांची : रिम्स में चार फरवरी से शिक्षण कार्य स्थगित होने के बाद नौ मार्च (सोमवार) से हॉस्टल परिसर में रौनक लौटनी शुरू हो गयी है. 11 मार्च […]
छात्रों के बीच विवाद के बाद चार फरवरी से बंद है शिक्षण कार्य
चार फरवरी को हॉस्टल खाली कराया गया था
11 मार्च से शुरू होंगी कक्षाएं
रांची : रिम्स में चार फरवरी से शिक्षण कार्य स्थगित होने के बाद नौ मार्च (सोमवार) से हॉस्टल परिसर में रौनक लौटनी शुरू हो गयी है. 11 मार्च से शिक्षण कार्य प्रारंभ होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को विद्यार्थी हॉस्टल में आने लगे हैं. कई विद्यार्थी अपने परिजन के साथ हॉस्टल में सामान शिफ्ट किये. गल्र्स हॉस्टल में भी छात्रएं आने लगी हैं. दिन भर विद्यार्थी हॉस्टल में गहमा-गहमी रही.
प्रशासन के निर्देश पर हॉस्टल के गेट पर रिम्स की ओर से दो गार्ड तैनात किये गये हैं. गार्ड के पास रजिस्टर रखा गया है, जिसमें हर आने-जाने वाले लोग अपना हस्ताक्षर कर रहे हैं. हॉस्टल में विद्यार्थियों को 10 मार्च तक शिफ्ट हो जाना है. बुधवार से कक्षाएं शुरू होंगी. इधर, रिम्स निदेशक एवं सभी हॉस्टल के वार्डनों ने सोमवार को हॉस्टल का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर रहेगा पूरा ब्योरा
रिम्स हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर वहां रहनेवाले प्रत्येक विद्यार्थी का पूरा ब्योरा रहेगा. विद्यार्थी का नाम, आवंटित कमरा, बैच, फोन नंबर, पिता का नाम एवं उनका मोबाइल नंबर की जानकारी हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध रहेगी. विद्यार्थी अगर छुट्टी पर जाता है तो इसकी जानकारी भी हॉस्टल में तैनात सुरक्षा गार्ड को देनी होगी. इसके अलावा हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर वार्डन का नाम एवं फोन नंबर के साथ-साथ एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों का नाम व फोन नंबर भी दिया जायेगा.
नये पदाधिकारियों की कमेटी गठित
हॉस्टल के नये पदाधिकारियों की कमेटी में हॉस्टल सुपरिटेंडेंट माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहु को बनाया गया है. इसके अलावा हॉस्टल एक के डॉ नरेंद्र ठाकुर, हॉस्टल दो के डॉ मनोज कुमार, हॉस्टल तीन के डॉ अशोक कुमार शर्मा, हॉस्टल चार के डॉ सुरेश टोप्पो, हॉस्टल पांच एवं छह के डॉ विवेक कश्यप एवं हॉस्टल सात के डॉ वीके प्रजापति असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट बनाये गये है. वहीं गल्र्स हॉस्टल का सुपरिटेंडेंट डॉ पूनम सिन्हा को बनाया गया है. वहीं डॉ कुमारी संध्या को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement