दहेज प्रताड़ना के मामले में मां-बेटा गिरफ्तार
रांची : डोरंडा के रहमत कॉलोनी निवासी महिला शाहिदा परवीन के पति आरिफ अहमद व सास हयात खातून को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मां-बेटे को पुलिस मंगलवार को जेल भेजेगी. दोनों पर शाहिदा के पिता अब्दुल मजीदी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी […]
रांची : डोरंडा के रहमत कॉलोनी निवासी महिला शाहिदा परवीन के पति आरिफ अहमद व सास हयात खातून को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मां-बेटे को पुलिस मंगलवार को जेल भेजेगी. दोनों पर शाहिदा के पिता अब्दुल मजीदी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी 498-ए व 304-बी के तहत दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि मृतका का मायके धनबाद में है. प्राथमिकी में अब्दुल मजीदी ने लिखा है कि शाहिदा परवीन को ससुराल वाले 20 हजार रुपये व अन्य सामानों के लिए हमेशा तंग किया करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर शाहिदा ने नौ फरवरी को खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली थी. इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी थी. उसके बाद ही मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.