मेयर से की बदतमीजी, गैस एजेंसी वालों की मनमानी
रांची : बरियातू स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शिकायत मेयर आशा लकड़ा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से की है. बताया गया है कि कैसे एजेंसीवाले मेयर से भी बदतमीजी कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा. मंत्री को लिखे पत्र में मेयर ने शिकायत की है कि तीन मार्च […]
रांची : बरियातू स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शिकायत मेयर आशा लकड़ा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से की है. बताया गया है कि कैसे एजेंसीवाले मेयर से भी बदतमीजी कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा.
मंत्री को लिखे पत्र में मेयर ने शिकायत की है कि तीन मार्च को कस्टमर केयर पर फोन कर गैस बुक किया गया. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 264047 है. जब एजेंसी से गैस भेजने की बात कही तो एजेंसी वालों ने फोन पर बदतमीजी की. जब मैंने अपना परिचय दिया तो एजेंसी वालों ने कहा कि आप चाहे कुछ भी रहो, मुङो उससे कोई मतलब नहीं है. आपको जहां शिकायत करनी है करें. इसकी शिकायत आइओसीएल से भी की है. पत्र में मेयर ने लिखा है कि जब मेयर से इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे. ऐसी गैस एजेंसी पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.