मछली विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

रांची : डीसी मनोज कुमार ने मल्लाह टोली में मछली विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के आलोक में यह निर्देश दिया है. मत्स्य पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि धुर्वा के शालीमार बाजार में आधुनिक थोक मछली बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 5:27 AM
रांची : डीसी मनोज कुमार ने मल्लाह टोली में मछली विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के आलोक में यह निर्देश दिया है.
मत्स्य पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि धुर्वा के शालीमार बाजार में आधुनिक थोक मछली बाजार में इन लोगों को दुकानें आवंटित की गयी हैं. इसकी जानकारी देने के लिए मल्लाह टोली, मेन रोड, कांके रोड, लालपुर, बूटी मोड़, रातू रोड व डोरंडा बाजार के मछली विक्रेताओं के बीच पंपलेट भी वितरित करवाया गया. इसके बावजूद मल्लाह टोली मेन रोड के मछली विक्रेता दुकान आवंटन के लिए आवेदन देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने खुद मल्लाह टोली के 10-15 दुकानों में नोटिस चिपकाया, पर कुछ नहीं हुआ. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version