पार्किग व हाट का टेंडर निकला

रांची : रांची नगर निगम द्वारा शहर के 18 पार्किग स्थलों का टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा छह हाट बाजार का भी टेंडर निगम ने निकाला है. 21 फरवरी को टेंडर फाइनल करने की तिथि है. निगम द्वारा निकाले गये टेंडर में बिरसा बस स्टैंड, आइटीआइ बस स्टैंड, हरिओम टावर, रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड, सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 5:28 AM
रांची : रांची नगर निगम द्वारा शहर के 18 पार्किग स्थलों का टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा छह हाट बाजार का भी टेंडर निगम ने निकाला है. 21 फरवरी को टेंडर फाइनल करने की तिथि है.
निगम द्वारा निकाले गये टेंडर में बिरसा बस स्टैंड, आइटीआइ बस स्टैंड, हरिओम टावर, रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड, सेवा सदन के समीप, रातू रोड न्यू मार्केट के अंदर, पहाड़ी मंदिर, रांची यूनिवर्सिटी गेट, अलबर्ट एक्का चौक, बिग बाजार वाहन पड़ाव, पेंटालून मॉल के समीप, सिदो-कान्हू पार्क, संत जेवियर कॉलेज, हनुमान मंदिर, अंजुमन प्लाजा के सामने, अरगोड़ा मैदान के समीप, चांदनी चौक बस पड़ाव, रिलायंस मार्ट के सामने वाहन पड़ाव शामिल हैं. इसके अलावा अपर बाजार हाट, एसके सहाय डेली मार्केट सब्जी मंडी, मोरहाबादी बाजार, मधुकम बाजार आदि हाट बाजार का टेंडर भी निकाला गया है.
निगम ने आठ पार्किग स्थलों के टेंडर रद्द किये
नगर निगम द्वारा इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोस्पा टावर, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के बाहर, रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे, नामकुम रेलवे स्टेशन, जिला परिवहन कार्यालय के समीप, आइटीआइ बस स्टैंड के सामने, खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर, रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड के समीप, उपहार सिनेमा के बाहर, रातू रोड रिलायंस मार्ट के समीप के वाहन पार्किगों को रद्द कर दिया है. पूर्व में निगम द्वारा इन स्थलों का टेंडर करवाया जाता था. यहां सड़क पर ही वाहन खड़े होते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version