रांची : रांची जिले में 13.20 लाख एकड़ भूमि है. इनमें 2.65 लाख एकड़ भूमि गैरमजरूआ है और 8.29 लाख एकड़ भूमि रैयती है. भूमि के ये आंकड़े जिले के 132 हल्कों के हैं. इतनी भूमि होने के बावजूद सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
कुछ दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास नयी राजधानी के लिए जमीन की तलाश में जुटे हैं.
इस दौरान पांच स्थानों पर जमीन भी चिह्न्ति की गयी. जिला प्रशासन ने जमीन से संबंधित रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. अगर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करें तो अनगड़ा प्रखंड में सबसे अधिक 45,523.91 एकड़ भूमि गैरमजरूआ है. वहीं 2.24 लाख एकड़ वन भूमि है. हालांकि, गैरमजरूआ जमीन के जो आंकड़े हैं, इनमें खेल के मैदान, नदी-नाले, बंदोबस्त व अतिक्रमित भूमि भी शामिल है.