नयी रांची के लिए पांच स्थल चिह्न्ति किये गये
राजधानी : मुख्य सचिव ने रांची के उपायुक्त को दिये निर्देश रांची : राज्य गठन के 14 सालों बाद भी नयी रांची के लिए जमीन की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची के उपायुक्त मनोज कुमार से नयी रांची के लिए शहर के आस-पास स्थित पांच […]
राजधानी : मुख्य सचिव ने रांची के उपायुक्त को दिये निर्देश
रांची : राज्य गठन के 14 सालों बाद भी नयी रांची के लिए जमीन की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची के उपायुक्त मनोज कुमार से नयी रांची के लिए शहर के आस-पास स्थित पांच साइटों की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी है.
रिपोर्ट में नयी रांची बसाने के मद्देनजर उपलब्ध सरकारी भूमि, भूमि की स्थिति, प्रभावित होने वाले रैयतों की संख्या, पानी की उपलब्धता जैसी बातों का समावेश करने के लिए कहा गया है. इसमें कम से कम विस्थापन होने पर ध्यान दिया जायेगा. उपायुक्त ने सुकुरहुटू में कुल 34 गांव के अलावा तुपुदाना के आगे उलातू और आसपास के क्षेत्र, रिंग रोड के पास गढ़खटंगा और खूंटी रोड में 10 माइल के आसपास स्थित क्षेत्रों के नक्शे के साथ रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है.
तुपुदाना में है सबसे ज्यादा सरकारी जमीन
मुख्यमंत्री को नयी रांची के लिए जिन पांच जगहों के बारे में सुझाया जा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा गैर मजरूआ (सरकारी) जमीन तुपुदाना के आगे उलातू और आसपास के क्षेत्रों को मिला कर उपलब्ध है. वहां लगभग 1500 एकड़ गैर मजरूआ जमीन है. वहीं, सुकुरहुटू के 34 गांवों में स्थित दो साइटों को मिला कर करीब 1300 एकड़ गैर मजरूआ जमीन है. रिंग रोड के पास गढ़खटंगा और आसपास के क्षेत्रों को मिला कर 900 एकड़ और खूंटी रोड में 10 माइल के पास लगभग 600 एकड़ सरकारी भूमि मौजूद है.