पांच रुग्ण केंद्रीय उद्यमों को बंद करने का निर्णय
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि उसने पांच रुग्ण केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसइ) को बंद करने का निर्णय किया है. लोकसभा में श्यामा चरण गुप्त और भगत सिंह कोश्यारी के पूरक प्रश्न के उत्तर में भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने कहा कि सरकार ने पांच ऐसे केंद्रीय […]
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि उसने पांच रुग्ण केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसइ) को बंद करने का निर्णय किया है. लोकसभा में श्यामा चरण गुप्त और भगत सिंह कोश्यारी के पूरक प्रश्न के उत्तर में भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने कहा कि सरकार ने पांच ऐसे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को बंद करने का निर्णय किया है जो रुग्ण हैं और हम उन्हें चला नहीं सकते. इन्हें अच्छा पैकेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन पांच इकाइयों में तीन हिंदुस्तान मशीन्स एंड टूल्स (एचएमटी) की हैं. इनके कार्मचारियों को अच्छा वीआरएस दिया गया है जो 2007 के वेतनमान के आधार पर है. गीते ने कहा कि इन कंपनियों की संपत्ति सरकार की है और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इनका दुरूपयोग नहीं हो. देश में 65 बीमार संस्थान गीते ने कहा कि कोई केंद्रीय सरकारी लोक उद्यम तब रुग्ण माना जाता है जब किसी वित्त वर्ष में उसकी संचित हानि पूर्व के चार वर्ष के दौरान उसके औसत सकल मूल्य के 50 प्रतिशत के बराबर या उससे अधिक हो अथवा कोई केंद्रीय सरकारी लोक उद्यम रुग्ण औद्योगिक कंपनी (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1985 के अर्थो के तहत एक रुग्ण कंपनी हों. मंत्री ने बताया कि लोक उद्यम सर्वेक्षण 2013..14 के अनुसार 31 मार्च 2014 तक देश में 65 रुग्ण केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम थे.