शिविर में 250 लोगों के खाते खोले गये
फोटो : शिविर में खाता खोलते बैंक कर्मचारी व अन्यसिकिदिरी. नेहरू युवा केंद्र रांची एवं कृषि ग्राम विकास किसान समिति बरतुआ के तत्वावधान में मंगलवार को न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुडू में विजया बैक द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में जन धन योजना के तहत पांचा, कुटे, चाडू व जयडीहा पंचायत के 250 लोगों के […]
फोटो : शिविर में खाता खोलते बैंक कर्मचारी व अन्यसिकिदिरी. नेहरू युवा केंद्र रांची एवं कृषि ग्राम विकास किसान समिति बरतुआ के तत्वावधान में मंगलवार को न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुडू में विजया बैक द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में जन धन योजना के तहत पांचा, कुटे, चाडू व जयडीहा पंचायत के 250 लोगों के खाते खोले गये. शिविर के आयोजन में एनवाइसी रमेश महतो, विपत करमाली, बैंककर्मी सुनिल चौरसिया , प्रधानाध्यापक कामेश्वर महतो, शंकर महतो, इंदु देवी, अनिता, सुनिता व जगेश्वर महतो सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.