पिठोरिया थाना में हुई प्रेमी युगल की शादी

फोटो : शादी के बाद वर-वधू को बुके देते थाना प्रभारीपिठोरिया . पिठोरिया थाना परिसर स्थित मंदिर में पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने नवदंपती को बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की. बताया गया कि थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

फोटो : शादी के बाद वर-वधू को बुके देते थाना प्रभारीपिठोरिया . पिठोरिया थाना परिसर स्थित मंदिर में पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने नवदंपती को बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की. बताया गया कि थाना क्षेत्र के चौबे खटंगा गांव निवासी बीरबल मुंडा के पुत्र बबुआ मुंडा (22) व लच्छू उरांव की बेटी दीपिका कच्छप (18) के बीच वर्ष 2009 से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी. कई बार इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच तू-तू मैं-मैं भी हो चुकी थी. ग्रामीणों ने पहल करते हुए गांव में पंचायत बुलायी, लेकिन लड़का पक्ष वाले इस शादी के लिए राजी नहीं हुए. अंतत: मामला मंगलवार को पिठोरिया थाना पहुंचा, जहां थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव व ग्रामीणों की उपस्थिति में पुरोहित अवध मिश्रा ने दोनों की शादी करा दी. शादी समारोह में इश्तियाक अहमद, उमेश यादव, खेमचंद्र पहान, पंचम देवी, बोधन उरांव, दिलचंद लोहरा व बबलू पहान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version