महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाये जायेंगे: सिटी एसपी

बेटियां किसी पर बोझ नहीं, का दिया संदेश जेसीआइ महिला विंग ने मनाया महिला दिवसफोटो… अमित दा की …संवाददाता : रांची जेसीआइ महिला विंग की ओर मंगलवार को जेसीआइ ऑफिस में महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची कि सिटी एसपी जया राय उपस्थित थीं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

बेटियां किसी पर बोझ नहीं, का दिया संदेश जेसीआइ महिला विंग ने मनाया महिला दिवसफोटो… अमित दा की …संवाददाता : रांची जेसीआइ महिला विंग की ओर मंगलवार को जेसीआइ ऑफिस में महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची कि सिटी एसपी जया राय उपस्थित थीं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण और उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना व उन्हें भय मुक्त बनाना था. कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि आज के दिन बेटियां किसी पर बोझ नहीं हैं. मौके पर सिटी एसपी सभी सदस्याओं से रूबरू हुईं. उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि महिला सुरक्षा के लिए हर वो कदम उठाया जायेगा जो कि आवश्यक है. कार्यक्रम में जेसीआइ के अध्यक्ष मनीष रामसिसरिया भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जेसीआइ की महिला विंग किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाओं में हर कार्य करने की क्षमता है. अध्यक्षता रेखा मोदी ने की. कार्यक्रम का संचालन अनुराधा वर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वाध्यक्ष अनंत जैन, सिद्धार्थ जायसवाल, गौरव अग्रवाल, मेघा चौधरी, संतोषी मुरारका, शोभा अग्रवाल, रश्मि धानुका, रश्मि ढेलिया, श्वेता माहेश्वरी, पायल अग्रवाल, रुचि झुनझुनवाला व अन्य उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version