10 राज्यों के 106 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश के 10 राज्यों के 106 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित माने जाते हैं. लोकसभा में अर्जुन चरण सेठी और श्रीरंग आप्पा बारणे के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों में आंध्रप्रदेश के […]
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश के 10 राज्यों के 106 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित माने जाते हैं. लोकसभा में अर्जुन चरण सेठी और श्रीरंग आप्पा बारणे के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों में आंध्रप्रदेश के आठ, बिहार के 22, छत्तीसगढ़ के 16, झारखंड के 21, महाराष्ट्र के चार, ओडि़शा के 19, तेलंगाना के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन और पश्चिम बंगाल के चार जिले शामिल हैं. मध्यप्रदेश का भी एक जिला इससे प्रभावित है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों ने समय-समय पर वामपंथी उग्रवादियों विशेष रूप से हिंसक समूह सीपीआइ माओवादी से हिंसा त्यागने और संबंधित मुद्दे पर बातचीत करने की अपील की है. केंद्र सरकार संबंधित राज्य सरकारों एवं वामपंथी उग्रवादियों के बीच ऐसी वार्ता का स्वागत करेगी, बशर्ते वे हिंसा का त्याग करें और लोकतांत्रित प्रक्रिया में शामिल हों.