मार्च के अंत तक 17 फूड पार्क आवंटित करेगी सरकार
एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार इस महीने के अंत तक विभिन्न कंपनियों को 17 फूड पार्क आवंटित कर सकती है. इन पार्कों में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की संभावना है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को कहा कि हमें फूड पार्कों के आवंटन के लिए प्रस्ताव मिले हैं. हम […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार इस महीने के अंत तक विभिन्न कंपनियों को 17 फूड पार्क आवंटित कर सकती है. इन पार्कों में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की संभावना है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को कहा कि हमें फूड पार्कों के आवंटन के लिए प्रस्ताव मिले हैं. हम उन प्रस्तावों का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया में हैं. मुझे लगता है कि बहुत जल्द ही हम इन फूड पार्कों का आवंटन करने की स्थिति में होंगे. वह भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला ‘आहार’ के उदघाटन के मौके पर बोल रही थीं.सरकार को अडाणी समूह, आइटीसी और फ्यूचर ग्रुप सहित विभिन्न कंपनियों से 17 फूड पार्कों के लिए 72 प्रस्ताव मिले हैं. इनमें प्रत्येक में कम से कम 125 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की संभावना है. इस तरह से सभी 17 फूड पार्कों में कुल 2,100 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इन फूड पार्कों के आवंटन के अंतिम चरण में है. पूरी संभावना है कि इस महीने के अंत तक इन पार्कों का आवंटन कर दिया जायेगा. मेगा फूड पार्कों की 2008-09 की योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने देश भर में 42 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसमें से 25 फूड पार्कों का पहले ही आवंटन किया जा चुका है.