पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने यूएलएआइ से किया करार
भुवनेश्वर. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) और पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआइसीटी) ने यूनाइटेड लिनर एजेंसी इंडिया (यूएलएआइ) के साथ करार किया है. यूएलएआइ निर्माण और विकास कार्य करानेवाली कंपनी जेएम बक्शी के साथ संबद्ध है. इस करार के अनुसार पीपीटी और यूएलएआइ प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के आधार पर पारादीप पोर्ट में कंटेनर ट्रैफिक और सफाई […]
भुवनेश्वर. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) और पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआइसीटी) ने यूनाइटेड लिनर एजेंसी इंडिया (यूएलएआइ) के साथ करार किया है. यूएलएआइ निर्माण और विकास कार्य करानेवाली कंपनी जेएम बक्शी के साथ संबद्ध है. इस करार के अनुसार पीपीटी और यूएलएआइ प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के आधार पर पारादीप पोर्ट में कंटेनर ट्रैफिक और सफाई के लिए निर्माण, संचालन और स्थानांतरण (बीओटी) के आधार पर करेंगे. इस मौके पर पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन एमटी कृष्णा बाबू, धु्रव कृष्ण कोटक आदि उपस्थित थे.