सिटी गेस्ट : एवी होटकर

फोटो : कौशिक एवी होटकरसदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के सदस्य एवी होटकर मंगलवार को रांची पहुंचे. वह चिडि़या माइंस में स्थल भ्रमण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहली बार झारखंड आये हैं. झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है. यहां का वातावरण काफी अच्छा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

फोटो : कौशिक एवी होटकरसदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के सदस्य एवी होटकर मंगलवार को रांची पहुंचे. वह चिडि़या माइंस में स्थल भ्रमण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहली बार झारखंड आये हैं. झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है. यहां का वातावरण काफी अच्छा है. एयरपोर्ट देख कर लगता है कि शहर अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि माइंस में सुरक्षा का ध्यान रखा जाना महत्वपूर्ण है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version