रांची: पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही सीबीआइ का छापा मारना पूरी तरह राजनीतिक विद्वेष की भावना से प्रेरित है. भाजपा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बंधु तिर्की को साजिश कर जेल भेजना चाहती है. श्री तिर्की शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री तिर्की ने कहा कि सीबीआइ ने बनहौरा वाले घर और दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास पर गुरुवार को नौ घंटे तक छापेमारी की. सीबीआइ को छापामारी का हासिल सार्वजनिक करना चाहिए. केवल परेशान करने के लिए बार-बार छापेमारी की जा रही है. देश के किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है. जांच जरूर होनी चाहिए. लेकिन, किसी को परेशान करने के लिए नहीं. मेरे खिलाफ पहले भी जांच हुई है. कहीं कुछ नहीं मिला. फिर भी बेवजह परेशान करने के लिए चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद छापामारी करायी जा रही है. मांडर उपचुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने दो-तीन दिन इंतजार करने की बात कही.
Posted By: Sameer Oraon