झारखंड: 34वें नेशनल गेम्स घोटाले में CBI से अनुसंधान के पुराने दस्तावेज मिलने पर ED ने याचिका वापस ली

झारखंड हाइकोर्ट ने 11 अप्रैल 2022 को एसीबी में चल रहे नेशनल गेम्स घोटाले की जांच को सीबीआइ को सौंप दिया था. बाद में मामले में शेड्यूल ऑफेंस को देखते हुए इडी ने भी अनुसंधान प्रारंभ किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 5:03 AM

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने 34वें नेशनल गेम्स घोटाले की अनुसंधान से संबंधित पुराने दस्तावेज सीबीआइ से दिलाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा की याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने इडी का पक्ष सुनने के बाद मामले को निष्पादित कर दिया. इससे पूर्व इडी की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार दास ने बताया कि सीबीआइ से अनुसंधान से संबंधित पुराने दस्तावेज मांगे गये थे, वह मिल गये हैं. इसलिए याचिका को वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया, जिसे खंडपीठ ने स्वीकार कर लिया.

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी इडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने याचिका दायर कर सीबीआइ से अनुसंधान के पुराने दस्तावेज दिलाने की मांग की थी. झारखंड हाइकोर्ट ने 11 अप्रैल 2022 को एसीबी में चल रहे नेशनल गेम्स घोटाले की जांच को सीबीआइ को सौंप दिया था. बाद में मामले में शेड्यूल ऑफेंस को देखते हुए इडी ने भी अनुसंधान प्रारंभ किया है, लेकिन सीबीआइ से अनुसंधान से संबंधित पुराने दस्तावेज नहीं मिल पा रहे थे. वर्ष 2011 में राजधानी रांची के होटवार में 34वें नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ था. इसके आयोजन में लगभग 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाला होने का आरोप लगाया गया था. सीबीआइ जांच से पहले एसीबी लगभग 11 वर्षों से खेल घोटाले की जांच कर रही थी.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने दौड़ाकर मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Next Article

Exit mobile version