24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल घोटाला मामले में बंधु तिर्की समेत 13 लोगों के ठिकानों पर CBI का छापा, ये दस्तावेज हुए बरामद

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने झारखंड, बिहार और दिल्ली के 16 ठिकानों पर छापामारी की. जिन लोगों के ठिकानों पर छापा पड़ा है उसमें ब‍ंधु तिर्की समेत 13 लोग शामिल हैं. छापामारे में खेल सामग्री की खरीद से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं

रांची: झारखंड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआइ पटना (एसीबी) की टीम ने झारखंड, बिहार और दिल्ली में गुरुवार को छापेमारी की. कुल 28.34 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में सीबीआइ ने 13 लोगों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआइ के अनुसार, इनमें अधिकृत रूप से पांच लोगों के नाम की घोषणा की गयी है, जिनमें तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, आरके आनंद, पीसी मिश्र, एसएम हाशमी, मधुकांत पाठक सहित अन्य लोग शामिल हैं.

इसके अलावा जिन अन्य आठ लोगों के यहां छापा मारा गया, वे सभी आरके आनंद द्वारा गठित टेंडर कमेटी से जुड़े लोग हैं. पूरे प्रकरण में फिलहाल इन लोगों की भूमिका संदेहास्पद है. सीबीआइ ने जिन 16 ठिकानों पर छापेमारी की है, उसमें झारखंड में 12, पटना में दो और दिल्ली में दो ठिकाने शामिल हैं. छापेमारी के दौरान खेल सामग्री की खरीद से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किये गये. सीबीआइ पटना (एसीबी) की टीम ने गुरुवार की सुबह छापामारी शुरू की. इस दौरान तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की दिल्ली में थे. सीबीआइ के बुलावे पर देर शाम रांची लौटे.

सीबीआइ ने झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, गोड्डा और दुमका जिले में संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा. सीबीआइ ने दिल्ली सीबीआइ के सहयोग से दिल्ली में पूर्व सांसद सह अधिवक्ता आरके आनंद के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा. पटना सीबीआइ की टीम ने पटना के दो ठिकानों के अलावा रांची के सात ठिकानों पर छापेमारी की है. बाकी के पांच ठिकाने धनबाद, बोकारो, गोड्डा और दुमका जिले में हैं.

क्या है मामला :

34 वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के सिलसिले में हुई गड़बड़ी से संबंधित शिकायत राज्यपाल से की गयी थी. राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महालेखाकार को स्पेशल ऑडिट करने का निर्देश दिया. राज्य के तत्कालीन महालेखाकार (ऑडिट) के दिशा-निर्देश के आलोक में स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को सौंपी गयी.

स्पेशल ऑडिट के दौरान बाजार से अधिक कीमत पर खेल सामग्री की खरीद का मामला पकड़ में आया. ऑडिट के दौरान इस बात की भी जानकारी मिली कि मनपसंद ठेकेदार से सामान खरीदने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड में कुल 50 नंबर और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में 50 नंबर देने का नियम बनाया गया. यह भी तय किया गया कि जिस ठेकेदार को ज्यादा नंबर मिलेगा, उसे ही काम दिया जायेगा.

इससे जिस मनपसंद ठेकेदार को काम देना होता था, उसे पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ज्यादा नंबर देकर उसे काम दे दिया जाता था. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार खेल सामग्री की खरीद में ठेकेदारों को 10.99 करोड़ रुपये का अधिक भुगतान किया गया. साथ ही जरूरत से ज्यादा 73.55 लाख रुपये की सामग्री खरीदी गयी.

ऑडिट रिपोर्ट में वर्णित इन तथ्यों के आधार पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि जांच में प्रगति नहीं होने पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीबीआइ को जांच का आदेश दिया. इसके बाद सीबीआइ ने 11 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और 26 मई को छापा मारा.

10.99 करोड़ रुपये अधिक भुगतान हुआ ठेकेदारों को खेल सामग्री की खरीद में

73.55 लाख रुपये की जरूरत से ज्यादा सामग्री खरीदी गयी

आरके आनंद द्वारा गठित टेंडर कमेटी से जुड़े अन्य आठ लोगों के यहां छापा पड़ा

इनके ठिकानों पर छापे

बंधु तिर्की, तत्कालीन खेल मंत्री

पीसी मिश्र, तत्कालीन खेल निदेशक

एसएम हाशमी, आयोजन समिति के सचिव

मधुकांत पाठक, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष

आरके आनंद, आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष

रांची में कहां छापामारी

सीबीआइ ने रांची में तत्कालीन मंत्री बंधु तिर्की के दीनदयाल नगर व बनहोरा स्थित आवास समेत सात स्थानों पर मारा छापा मारा

मोरहाबादी स्थित राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यालय, कोषाध्यक्ष के अलावा तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा के घाघरा रोड स्थित घर पर छापा

हर चुनाव में मेरे यहां पड़ता है सीबीआइ छापा

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सीबीआइ को बताना चाहिए कि उनके घर से छापामारी में क्या रिकवर हुआ है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने पहले भी कार्रवाई की है. एक बार क्लोजर रिपोर्ट दी, लेकिन फिर कार्रवाई शुरू हुई. सीबीआइ को यह भी बताना चाहिए कि हर चुनाव से पहले मेरे घर पर छापा क्यों पड़ता है. मैं इससे न झुकनेवाला हूं और न टूटनेवाला.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें