सिल्ली.
रुडसेट संस्थान सिल्ली में सोमवार को छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज ने प्रशिक्षणार्थियों को आजीविका से जुड़ने और दूसरों को भी रोजगार से जोड़ने की सलाह दी. प्रशिक्षण में रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 35 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समारोह में संस्थान के निदेशक संजीत कुमार, कौशल विकास, रांची के जिला प्रबंधक शिव कुमार रमण, कौशल विकास के जिला कार्यक्रम समन्वयक रामेश्वर वर्मा, संस्थान के वरिष्ठ संकाय जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रुहीदास, सुनिल मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है