कार-ऑटो में टक्कर, दो लोग घायल

फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) शामिल हैं. दोनों को इरबा स्थित अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार व ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी है. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि कार (जेएच10 एसी-7673) रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी. इसी क्रम में इरबा के समीप अचानक एक ऑटो (जेएच01एएक्स-8557) आ गयी, जिससे दोनों में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >