90 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण

कुडू (लोहरदगा). सोना सोबरन योजना के तहत मंगलवार को कुडू स्थित राशन दुकानदार विनय कुमार ने 90 लाभुकों के बीच धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख देवमणी उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की गरीबों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. गरीब योजना का लाभ लें. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

कुडू (लोहरदगा). सोना सोबरन योजना के तहत मंगलवार को कुडू स्थित राशन दुकानदार विनय कुमार ने 90 लाभुकों के बीच धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख देवमणी उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की गरीबों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. गरीब योजना का लाभ लें. अब कोई गरीब वस्त्र के अभाव में दर-बदर नहीं भटकेगा. कुडू पंचायत समिति सदस्य चंपा देवी, कुडू मुखिया नीलू देवी ने कहा कि इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्य रोल अदा करना होगा, तभी यह योजना इसके वास्तविक लाभुकों को इसका लाभ मिल सकता है. मौके पर लाल कार्ड धारियों, अंत्योदय कार्ड धारियों के बीच 10-10 रुपये में एक साड़ी एवं एक धोती या एक लुंगी का वितरण किया गया. इस अवसर पर धीरज प्रसाद, सलीम पाडू, मोहन लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, मोहन लोहरा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version