इन क्षेत्रों के मामले भी उठे (शून्यकाल)
धनवार : विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि धनवार में बीडीओ का पद छह माह से रिक्त है. यहां पर बीडीओ का पदस्थापन किया जाये.सरायकेला : विधायक दशरथ गगराई ने सरायकेला के कुचाई में डैम बनाने का आग्रह किया.पाकुड़ : विधायक आलमगीर आलम ने पाकुड़, साहेबगंज और दुमका में जनहित की योजनाओं पर राशि खर्च […]
धनवार : विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि धनवार में बीडीओ का पद छह माह से रिक्त है. यहां पर बीडीओ का पदस्थापन किया जाये.सरायकेला : विधायक दशरथ गगराई ने सरायकेला के कुचाई में डैम बनाने का आग्रह किया.पाकुड़ : विधायक आलमगीर आलम ने पाकुड़, साहेबगंज और दुमका में जनहित की योजनाओं पर राशि खर्च नहीं करने वाले दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.लातेहार : विधायक प्रकाश राम ने लातेहार के बालूमाथ में सड़क निर्माण कराने की मांग की.बोकारो : विधायक योगेश्वर महतो ने बोकारो के पेटरवार में पुलिया और गार्डवाल निर्माण कराने का आग्रह किया.धनबाद : विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद निरसा में मैथन से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की.पलामू : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने पलामू थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी को स्थानांतरित करने की मांग की.पूर्वी सिंहभूम : विधायक मेनका सरदार ने पूर्वी सिंहभूम के पोटका के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सरस्वती वाहिनी के बकाया भुगतान कराने की मांग की.रामगढ़ : विधायक निर्मला देवी ने रामगढ़ के तेरपा गांव में हाइस्कूल खोलने का आग्रह किया.जमुआ : विधायक केदार हाजरा ने जमुआ के निरजाम में सड़क निर्माण कराने की मांग की.ये भी मामले उठेविधायक बादल ने राज्य में स्थित सभी जन औषधि केंद्र पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग कीविधायक कमल किशोर ने राज्य में जनजातीय आयोग के गठन करने की मांग की.विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि विधवा, वृद्धा पेंशन की भुगतान बैंक से किया जाता है. इसमें काफी भीड़ होती है. ऐसे में पेंशन भुगतान का सरल उपाय निकाला जाये.