विधानसभा की कार्यवाही से रू-ब-रू हुए स्कूली बच्चे
(फोटो ट्रैक पर है)रांची. एमएमके हाइस्कूल बरियातू के विद्यार्थी मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से अवगत हुए. स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने विधानसभा जा कर चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही को देखा. बच्चों ने विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण के बारे में जानकारी हासिल की. बाद में बच्चे स्पीकर दिनेश उरांव, […]
(फोटो ट्रैक पर है)रांची. एमएमके हाइस्कूल बरियातू के विद्यार्थी मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से अवगत हुए. स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने विधानसभा जा कर चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही को देखा. बच्चों ने विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण के बारे में जानकारी हासिल की. बाद में बच्चे स्पीकर दिनेश उरांव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य विधायकों से मिले. बच्चों ने कहा कि विद्यार्थियों को यहां आ कर कार्यवाही की जानकारी लेनी चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद, प्राचार्य कहकशां परवीन के अलावा शिक्षिका आशा कौंडिल्य भी उपस्थित थीं.