वार्ड 39 का चुनाव अप्रैल या मई में
रांची. रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 39 का चुनाव अप्रैल या मई में होगा. पलामू, बोकारो, जामताड़ा व सरायकेला जिले में नगर निगम चुनाव होना है. वार्ड नंबर 39 पिछड़ा वर्ग व अन्य के लिए आरक्षित है. ज्ञात हो कि उक्त वार्ड के पार्षद रत्नेश सिंह की गत वर्ष गोली मार कर हत्या कर […]
रांची. रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 39 का चुनाव अप्रैल या मई में होगा. पलामू, बोकारो, जामताड़ा व सरायकेला जिले में नगर निगम चुनाव होना है. वार्ड नंबर 39 पिछड़ा वर्ग व अन्य के लिए आरक्षित है. ज्ञात हो कि उक्त वार्ड के पार्षद रत्नेश सिंह की गत वर्ष गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. तब से यह पद खाली है.