कई कमियां पायीं, व्यवस्था दुरुस्त कर जल्द चालू करने का निर्देश सरकार की निबंधित सोसाइटी नारी निकेतन को चलायेगीरांची. डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को कांके के अरसंडे स्थित नारी निकेतन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उक्त भवन में कई अव्यवस्था पायी. भवन में न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही बिजली की. यही नहीं इस भवन के चारों ओर चहारदीवारी भी नहीं है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निकेतन की व्यवस्था दुरुस्त करें और जल्द चालू करें. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एन एन वर्मा ने बताया कि इस नारी निकेतन को झारखंड महिला विकास समिति चलायेगी. यह समिति सरकार द्वारा निबंधित है. इसके चालू हो जाने से बेसहारा, प्रताडि़त व ट्रैफिकिंग की शिकार हुई लड़कियों को शरण मिलेगी. श्री वर्मा ने बताया कि सरकार निकेतन में रहनेवाली महिलाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करने की योजना बना रही है. इस भवन में कुल 12 कमरे हैं. निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, जिला अभियंता के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी ने नारी निकेतन भवन का किया निरीक्षण
कई कमियां पायीं, व्यवस्था दुरुस्त कर जल्द चालू करने का निर्देश सरकार की निबंधित सोसाइटी नारी निकेतन को चलायेगीरांची. डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को कांके के अरसंडे स्थित नारी निकेतन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उक्त भवन में कई अव्यवस्था पायी. भवन में न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है