13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बानो(सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जनसंवाद, कौशल शिक्षा, प्रशिक्षण के लाभ व युवा नेतृत्व के बारे जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण डोमन साहू व भूषण मेहता दे रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन रोशन कडुलना ने किया. […]

बानो(सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जनसंवाद, कौशल शिक्षा, प्रशिक्षण के लाभ व युवा नेतृत्व के बारे जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण डोमन साहू व भूषण मेहता दे रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन रोशन कडुलना ने किया. शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष शंकर सिंह ने की. इस अवसर पर सरस्वती कुमारी, गीता कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा सिंघल, सुबासी कडुंलना, नीरज लुगून, चंपा कुमारी, अभिमन्यु कुमार, कमल सिंह, कलेश्वर सिंह, बलराम सिंह, सकुलदीप सिंह, फलिंद सिंह, रेखा कुमारी, सीता कुमारी, बुधेश्वर सिंह, जेमन मड़की आदि उपस्थित थे. शिविर में 35 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को किया जायेगा.जागरूकता कार्यक्रम आज सेबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के झारखंड राज्य आजीविका मिशन बानो इकाई के तत्वावधान में सामुदायिक कैडर सम्मेलन सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को 11 बजे से आयोजित किया गया है. जानकारी प्रखंड समन्वयक ने दी. पंचायत समिति की बैठकबानो(सिमडेगा). बानो में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख जॉर्ज महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीआरजीएफ योजना के बारे चर्चा किया गया. कई योजना को पारित किया गया. इस अवसर पर मुन्नी देवी, भुपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.कल तक चावल उठाव करने का निर्देशबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के बीपीओ मनमोहन गोस्वामी नें सभी विद्यालय के प्रधानों को 13 मार्च तक चावल का उठाव करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विद्यालय प्रधानों को छात्र संख्या व शौचालय का फ्रोेटोग्राफी भी जमा करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें