पुलिस एसोसिएशन ने सरकार को दिया धन्यवादवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और महामंत्री कमल किशोर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय और डीजीपी डीके पांडेय को धन्यवाद दिया है. एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार ने कनीय पुलिसकर्मियों की मांगों पर ध्यान दिया और इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष तक होने की बाध्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर किया. उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले सरकार ने यह नियम बनाया था कि इंस्पेक्टर रैंक के जिस पुलिस पदाधिकारी की उम्र सीमा 55 वर्ष तक की थी, इस नियम के लागू होने के बाद 55 साल से अधिक उम्र वाले इंस्पेक्टर रैंक को डीएसपी के रैंक में प्रोन्नति नहीं दी जा सकती थी. पुलिस एसोसिएशन का कहना था कि समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण पदाधिकारी की उम्र 55 वर्ष से अधिक हो जाती है और उन्हें डीएसपी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिल पाती है. प्रोन्नति नहीं मिलने में पदाधिकारियों का कोई दोष नहीं है, इसलिए उम्र सीमा की बाध्यता खत्म होनी चाहिए. मंगलवार को हुए कैबिनेट के निर्णय के बाद अब सेवा के अंतिम दिन भी किसी पदाधिकारी को प्रोन्नति दी जा सकेगी.
डीएसपी में प्रोन्नति की उम्र सीमा को कैबिनेट ने किया खत्म
पुलिस एसोसिएशन ने सरकार को दिया धन्यवादवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और महामंत्री कमल किशोर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय और डीजीपी डीके पांडेय को धन्यवाद दिया है. एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार ने कनीय पुलिसकर्मियों की मांगों पर ध्यान दिया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement