ईसाई व सरना आदिवासी एक ही पिता की संतान : लुईस मरांडी

फोटो सुनील- मंत्री लुईस मरांडी व विधायक नवीन जयसवाल ने सुनी डिबडीह के लोगों की समस्याएंसंवाददाता, रांचीकल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आदिवासी ईसाई व सरना आदिवासी एक ही पिता की संतान हैं़ यदि दोनों प्रेम से रहेंगे, तो उन्हें खुशी होगी़ लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने दक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:03 PM

फोटो सुनील- मंत्री लुईस मरांडी व विधायक नवीन जयसवाल ने सुनी डिबडीह के लोगों की समस्याएंसंवाददाता, रांचीकल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आदिवासी ईसाई व सरना आदिवासी एक ही पिता की संतान हैं़ यदि दोनों प्रेम से रहेंगे, तो उन्हें खुशी होगी़ लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने दक्षता निर्माण के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने की योजना बनायी है़ एक लाख नियुक्तियों की घोषणा भी की गयी है़ संस्कृति एवं कला केंद्र खोला जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष में डिबडीह के लोगों की तमाम समस्याओं का समाधान हो जायेगा़ सिस्टम में जंग लग गयी थी, जिसे ठीक करने में कुछ समय लग रहा है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले ही डिबडीह को मॉडल गांव बनाने का वादा किया था, जिस पर वह कायम हैं़ यह कार्यक्रम भाजपा ईसाई मोर्चा व डिबडीह महिला समिति की ओर से डिबडीह में आयोजित किया गया.इस मौके पर लोगों ने पीसीसी पथ, नाली, ट्रांसफारमर, स्ट्रीट लाइट, सरना व मसना स्थल की घेराबंदी, चर्च कब्रिस्तान की घेराबंदी, शव वाहन, सामुदायिक भवन व अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा़ कार्यक्रम में पार्षद सविता कुजूर, सरना समिति के अध्यक्ष संजय कुजूर, भाजपा ईसाई मोरचा के बेलखस कुजूर, कुंदन टोप्पो, सतीश एक्का, फ्लेबिया खलखो, डेजी बाड़ा, रेमिस टोप्पो, प्रकाश बारला, श्रद्घा टोप्पो, पुष्पा धान, किरण लकड़ा, अगापित टोप्पो, अंजेला लकड़ा, कुरदुला कुजूर व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version