सरकार से मांगा मार्गदर्शन
रांची. राजीव आवास योजना के लिए राजधानी के पांच स्लमों को चयनित किया गया है. इन स्लमों के गरीबों को नगर निगम पक्का मकान बना कर देगा. भवन निर्माण के लिए निगम के द्वारा तीन बार टेंडर भी निकाला गया, परंतु किसी भी संवदेक ने इसमें भाग नहीं लिया. अब निगम ने इन आवासों के […]
रांची. राजीव आवास योजना के लिए राजधानी के पांच स्लमों को चयनित किया गया है. इन स्लमों के गरीबों को नगर निगम पक्का मकान बना कर देगा. भवन निर्माण के लिए निगम के द्वारा तीन बार टेंडर भी निकाला गया, परंतु किसी भी संवदेक ने इसमें भाग नहीं लिया. अब निगम ने इन आवासों के निर्माण के लिए राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.