स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन
इएसआइ अस्पताल में सेवा पखवाड़ा का समापननामकुम. नामकुम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में सोमवार को सेवा पखवाड़ा का समापन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आधीक्षक डॉ अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि विशेष सेवा पखवाड़ा के दौरान कामगारों, नियोजकांे एवं उनके आश्रितों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन […]
इएसआइ अस्पताल में सेवा पखवाड़ा का समापननामकुम. नामकुम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में सोमवार को सेवा पखवाड़ा का समापन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आधीक्षक डॉ अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि विशेष सेवा पखवाड़ा के दौरान कामगारों, नियोजकांे एवं उनके आश्रितों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर, एचआइवी जांच शिविर, परिवार कल्याण, टीकाकरण सहित अन्य कार्यक्रम हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. मौके पर अधीक्षक डॉ शर्मा ने लोगों को अस्पताल में दी जानेवाली तथा जल्द शुरू की जानेवाली सेवाओं के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर एमके साव, एसके गोपालन, एमपी मिंज, एसके पाल सहित उपनिदेशक कृष्णा दास उपस्थित थे.