रेहड़दाग में आपसी विवाद में गयी महिला की जान डंडे से मार कर हत्या
बुढ़मू: बुढ़मू थाना क्षेत्र के चलनिया रेहड़दाग गांव में आपसी विवाद में मंगलवार को एक पति ने डंडे से मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामचंद्र महतो अपने दोनों बच्चों को लेकर भाग निकला. हत्या के संबंध में बुढ़मू थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी […]
बुढ़मू: बुढ़मू थाना क्षेत्र के चलनिया रेहड़दाग गांव में आपसी विवाद में मंगलवार को एक पति ने डंडे से मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामचंद्र महतो अपने दोनों बच्चों को लेकर भाग निकला. हत्या के संबंध में बुढ़मू थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. घटना दिन के करीब 12 बजे की है.
पुलिस के अनुसार, रेहड़दाग निवासी रामचंद्र महतो (40) मंगलवार को अपनी पत्नी रीता देवी (36) व दो छोटे बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने चैनगाड़ा खुटेर गांव जा रहा था. रास्ते में ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. गुस्से में रामचंद्र महतो ने डंडे से अपनी पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. रामचंद्र कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की है. दो साल से रामचंद्र महतो की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. मामले को लेकर आरोपी के बड़े भाई जयराम महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.