इसी दौरान वे छात्र व अभिभावक से भी मिलेंगे. कुलपति ने महासंघ के प्रतिनिधियों को अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया. महासंघ के सदस्यों ने कुलपति को आश्वस्त किया है कि उनके अच्छे निर्णयों पर महासंघ साथ खड़ा रहेगा. इस अवसर पर डॉ सुशील अंकन, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश, प्रो राजेंद्र कुमार टाटिया, डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ पंपा सेन विश्वास, डॉ सीमा कुमारी, डॉ वैद्यनाथ कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
हर दिन 12 घंटे कार्यालय में मौजूद रहेंगे कुलपति
रांची: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रांची विवि इकाई के तत्वावधान में विवि के नवनियुक्त कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का स्वागत किया गया. कुलपति ने कहा कि वे विवि को शिखर तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं लागू करेंगे. अपने कार्यालय कक्ष में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेंगे. इसी दौरान वे छात्र […]
रांची: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रांची विवि इकाई के तत्वावधान में विवि के नवनियुक्त कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का स्वागत किया गया. कुलपति ने कहा कि वे विवि को शिखर तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं लागू करेंगे. अपने कार्यालय कक्ष में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेंगे.
कॉलेज कर्मियों की समस्या दूर करने का आश्वासन
झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कॉलेज कर्मियों ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का स्वागत किया. कुलपति ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया की उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसका 12 मार्च तक बैठक बुला कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर शिवजी तिवारी, औबेदुल्लाह जहीर, सुदर्शन पांडेय, रोहित कुमार, राजेश कुमार माझी, अंबुज मंडल, रिझु कच्छप, सुनीता कच्छप, ािस्तीना मिंज, दिलीप घोष आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement