Loading election data...

Karate: सिकोकई कराटे ग्रेडिंग में 351 खिलाड़ी सफल

सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन बिशप स्कूल बहु बाजार सभागार में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:52 PM
an image

रांची. सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन बिशप स्कूल बहु बाजार सभागार में किया गया. जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों से लगभग 380 खिलाड़ी शामिल हुए. कराटे ग्रेडिंग दो चरण में संपन्न किया गया जिसमें 351 खिलाड़ी सफल हुए. शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते व काता का प्रशिक्षण दिया. शिविर के दौरान उत्कृष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चेरिल जीबी हेंब्रम, आदित्य राज, सुनिधि एंजेल एक्वा, मारिया लवलीन खेस, अन्वी तिवारी एवं परी कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये. इस अवसर पर इमा के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version