सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल….ओके
फोटो 4 एवं 5 दोनों घायल.खूंटी. खूंटी के टोरंगकेल के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में सेतेंगढ़ा निवासी ट्रैक्टर मेकैनिक अनंत टूटी व कुरकुट्टा निवासी चमरा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से खूंटी काम पर जा रहे थे. इसी क्रम में टोरंगकेल के समीप विपरीत दिशा से […]
फोटो 4 एवं 5 दोनों घायल.खूंटी. खूंटी के टोरंगकेल के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में सेतेंगढ़ा निवासी ट्रैक्टर मेकैनिक अनंत टूटी व कुरकुट्टा निवासी चमरा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से खूंटी काम पर जा रहे थे. इसी क्रम में टोरंगकेल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सवारी गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. उनके पैरों में काफी चोट आयी है.