शांतिपुरी इलाके में पेयजल संकट शुरू

वार्ड पार्षद ने टैंकर से जलापूर्ति की मांग कीमेदिनीनगर. शहर के वार्ड नंबर 15 के शांतिपुरी, पुलिस लाइन रोड व जेलहाता के कुछ इलाके में पेयजल संकट शुरू हो गया है. मार्च माह के पहले सप्ताह में गरमी के दस्तक देते ही जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इस कारण चापानलों से पानी निकलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 5:03 PM

वार्ड पार्षद ने टैंकर से जलापूर्ति की मांग कीमेदिनीनगर. शहर के वार्ड नंबर 15 के शांतिपुरी, पुलिस लाइन रोड व जेलहाता के कुछ इलाके में पेयजल संकट शुरू हो गया है. मार्च माह के पहले सप्ताह में गरमी के दस्तक देते ही जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इस कारण चापानलों से पानी निकलना बंद हो गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को पानी का जुगाड़ करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. वार्ड नंबर 15 की पार्षद कविता पांडेय ने क्षेत्र की जनता की इस समस्या को लेकर आवाज बुलंद किया है. पार्षद श्रीमती पांडेय ने नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती को त्राहिमाम संदेश भेजा है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शांतिपुरी, पुलिस लाइन रोड, जेलहाता ओवरब्रिज के निकट रहने वाले लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी स्तर पर लगाये गये चापानलों के अलावा लोगों के घरों में लगे चापानल भी जवाब दे चुके हैं. ऐसी स्थिति में क्षेत्र की जनता को सहज तरीके से पानी उपलब्ध कराना नगर पर्षद की जिम्मेवारी है. पार्षद ने लोगों की सुविधा के लिए टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version