महिंद्रा टू व्हीलर्स ने पेटीएम से किया गंठबंधन
नयी दिल्ली. महिंद्रा टू व्हीलर्स ने अपनी सेंटुरो मोटरसाइकिलों एवं महिंद्रा रोडियो यूजो रेंज के स्कूटरों की ऑनलाइन बिक्री करने के लिए मोबाइल ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम के साथ गंठबंधन किया है. महिंद्रा टू व्हीलर्स ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता अब पेटीएम की वेबसाइट पर दोनों मॉडलों की खरीद कर सकते हैं. महिंद्रा टू […]
नयी दिल्ली. महिंद्रा टू व्हीलर्स ने अपनी सेंटुरो मोटरसाइकिलों एवं महिंद्रा रोडियो यूजो रेंज के स्कूटरों की ऑनलाइन बिक्री करने के लिए मोबाइल ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम के साथ गंठबंधन किया है. महिंद्रा टू व्हीलर्स ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता अब पेटीएम की वेबसाइट पर दोनों मॉडलों की खरीद कर सकते हैं. महिंद्रा टू व्हीलर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री व ग्राहक सेवा) धर्मेंद्र मिश्र ने कहा, पेटीएम के साथ महिंद्रा का गंठबंधन हमारे संभावित ग्राहकों तक पहुंचने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में और एक बड़ा कदम है.