चार क्विंटल चावल लदा वैन जब्त

एफआइआर, आरोपी फरारगढ़वा. मेराल से कालाबाजारी के बरामद हुए जविप्र के चावल के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया गया कि जो ट्रक एफसीआइ का चावल लाता है, वह रास्ते में ही कालाबाजारी की नीयत से कुछ बोरे उतार देता है. जबकि गोदाम में कम ही चावल या अन्य खाद्यान्न पहुंच पाता है. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

एफआइआर, आरोपी फरारगढ़वा. मेराल से कालाबाजारी के बरामद हुए जविप्र के चावल के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया गया कि जो ट्रक एफसीआइ का चावल लाता है, वह रास्ते में ही कालाबाजारी की नीयत से कुछ बोरे उतार देता है. जबकि गोदाम में कम ही चावल या अन्य खाद्यान्न पहुंच पाता है. मंगलवार को भी इसी तरह के मामले में डंडई निवासी नीलू प्रसाद द्वारा अपने पिकअप वैन में ट्रक से उतार कर आठ बोरा में चार क्विंटल चावल लादा गया था. जिसे गुप्त सूचना मिलने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त कर लिया. इस मामले में चालक सह मालिक नीलू प्रसाद के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेराल प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने बताया कि वह चावल एफसीआइ के गोदाम में ट्रक द्वारा ले जाये जाने के क्र म में रास्ते में ही कालाबाजारी की नीयत से उतार दिया गया था. गुप्त सूचना के बाद वे वहां पहुंचे थे और ट्रक द्वारा उतारने के बाद जिस पिकअप में चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था, उसे पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि एफसीआइ के किस ट्रक से चावल उतारा गया है, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन इसकी छानबीन करायी जा रही है. उन्होंेने बताया कि आगे से आपूर्ति विभाग की ओर से ट्रक की निगरानी की जायेगी, ताकि वह पूरा का पूरा अनाज गोदाम तक ले जाया जा सके. इधर घटना के बाद से आरोपी नीलू प्रसाद फरार है.

Next Article

Exit mobile version