ग्रामीण डाकसेवकों का धरना दूसरे दिन भी जारी
बालूमाथ. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक कर्मचारी संघ का धरना दूसरे दिन भी बालूमाथ डाकघर के प्रांगण में जारी रहा. छह सूत्री मांग को लेकर बालूमाथ अंतर्गत उप डाकघर एवं 20 शाखा डाकघर के लगभग 42 डाककर्मी 10 मार्च से धरना पर बैठे हैं. वक्ताओं ने कहा कि मांग नहीं मानी जाने तक धरना जारी रहेगी. […]
बालूमाथ. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक कर्मचारी संघ का धरना दूसरे दिन भी बालूमाथ डाकघर के प्रांगण में जारी रहा. छह सूत्री मांग को लेकर बालूमाथ अंतर्गत उप डाकघर एवं 20 शाखा डाकघर के लगभग 42 डाककर्मी 10 मार्च से धरना पर बैठे हैं. वक्ताओं ने कहा कि मांग नहीं मानी जाने तक धरना जारी रहेगी. डाक सेवकों के धरना से मनरेगा, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, आरपीएलआइ, बचत खाता, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री समेत कई कार्य प्रभावित हुआ है. धरना में कृष्णा कुमार, राजेंद्र प्रसाद राणा, शैलेंद्र कुमार सिंह, उमेश राम, महेंद्र साहू, सरयू प्रसाद सिंह, अमित पासवान, मन मोहित राम, आनंद कुमार, सुबोध कुमार, जगेश्वर सिंह, बिशेश्वर उरांव समेत कई डाक कर्मी शामिल हैं.