इटकी में सरहुल शोभायात्रा 24 को
इटकी : इटकी में सरहुल महोत्सव 23 व 24 मार्च को मनाया जायेगा. 23 मार्च को उपवास के बाद सरनास्थल में पूजा अर्चना की जायेगी. 24 मार्च को मुख्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना समिति की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भोला उरांव ने की. […]
इटकी : इटकी में सरहुल महोत्सव 23 व 24 मार्च को मनाया जायेगा. 23 मार्च को उपवास के बाद सरनास्थल में पूजा अर्चना की जायेगी. 24 मार्च को मुख्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना समिति की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भोला उरांव ने की. बैठक में 12 पड़हा इटकी के राजा अमन उरांव, ग्राम प्रधान सुधीर उरांव, विजय उरांव, बंधन उरांव, अजीत कच्छप, अजय उरांव , राजेश कच्छप, सोमा, सूरज, विकास व बिरसा उरांव सहित अन्य शामिल थे.