बोलेरो के धक्के से महिला घायल
चान्हो़ थाना क्षेत्र में ओपा के समीप बुधवार को वाहन के धक्के से राम दुलारी देवी नामक 70 वर्षीया महिला घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है़ घटना दिन के करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि ओपा की ही रहने वाली राम दुलारी देवी सड़क […]
चान्हो़ थाना क्षेत्र में ओपा के समीप बुधवार को वाहन के धक्के से राम दुलारी देवी नामक 70 वर्षीया महिला घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है़ घटना दिन के करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि ओपा की ही रहने वाली राम दुलारी देवी सड़क पार कर रही थी़ इसी क्रम में कुड़ु की ओर से आ रहे एक बोलेरो (जेएच01एएन-2166) ने उसे टक्कर मार दी. चान्हो पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है.