महावीर सेवक संघ सिल्ली का गठन
सिल्ली. महावीर सेवक संघ सिल्ली की बैठक बुधवार को मंदिर प्रांगण में भागवत सोनार की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ इसकी तैयारी के लिए एक कमेटी बनायी गयी. कमेटी में संरक्षक रामपति चौधरी, डॉ बीके जायसवाल, अध्यक्ष भागवत सोनार, उपाध्यक्ष भरत विश्वकर्मा, श्यामापदो विश्वकर्मा, सचिव भादुडी गोराई, […]
सिल्ली. महावीर सेवक संघ सिल्ली की बैठक बुधवार को मंदिर प्रांगण में भागवत सोनार की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ इसकी तैयारी के लिए एक कमेटी बनायी गयी. कमेटी में संरक्षक रामपति चौधरी, डॉ बीके जायसवाल, अध्यक्ष भागवत सोनार, उपाध्यक्ष भरत विश्वकर्मा, श्यामापदो विश्वकर्मा, सचिव भादुडी गोराई, संयुक्त सचिव देवव्रत देव, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र गोराई, शंकर विश्वकर्मा बनाये गये. इनके अलावा कार्यकारिणी के 21 सदस्यों का भी चुनाव किया गया. मौके पर कार्तिक गोराई, ऋषिकेश सोनार, दीपक सोनार व संदीप सहित अन्य मौजूद थे.