नकद समेत मोटरसाइकिल की लूट
दोनों लोग फाइनांस कंपनी के कर्मचारी हैंदोनों कंपनी के काम से बनगांवा जा रहे थेबुढ़मू . थाना क्षेत्र के मुरूवे व बनगांवा गांव के बीच जंगल में लुटेरों ने बाइक सवार दो लोगों से लूटपाट की. इस संबंध में बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. […]
दोनों लोग फाइनांस कंपनी के कर्मचारी हैंदोनों कंपनी के काम से बनगांवा जा रहे थेबुढ़मू . थाना क्षेत्र के मुरूवे व बनगांवा गांव के बीच जंगल में लुटेरों ने बाइक सवार दो लोगों से लूटपाट की. इस संबंध में बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. बताया जा रहा है कि रिंकू कुमार सिंह व गोकुल बारिक मोटरसाइकिल (जेएच02एस-5035) से रातू से बनगांवा जा रहे थे. इसी क्रम में बनगांवा से कुछ दूर नकाबपोश दो लोगों ने हथियार के बल पर उन्हें रोका. लुटेरों ने मोटरसाइकिल लूटने के बाद उनके पास रखे 202996 रुपये लूट कर चोरया गांव की ओर भाग निकले. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मामले पर रिंकू कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग रातू के काठीटांड़ स्थित एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते हंै. कंपनी के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित महिला समूहों के सदस्यों के बीच ऋण वितरण करते है और पैसे का कलेक्शन भी करते हैं. बुधवार को हम कंपनी के काम से बनगांवा गांव जा रहे थे. इसी बीच लूटपाट की घटना हुई. दोनों ने बताया कि वे हजारीबाग के रहने वाले हैं.