सरयू क्षेत्र में हो रही पत्थरों की अवैध तोड़ाई

गारू. प्रखंड के सरयू एवं आसपास के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थरों की तोड़ाई की जा रही है. इससे वन संपत्ति की भारी क्षति हो रही है. लातेहार दक्षिणी वन प्रमंडल के सरयू, चांचू, डेबोडिह, पतरातू एवं पईला जंगल से दिन-रात पत्थरों की तोड़ाई की जा रही है. उक्त जंगलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

गारू. प्रखंड के सरयू एवं आसपास के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थरों की तोड़ाई की जा रही है. इससे वन संपत्ति की भारी क्षति हो रही है. लातेहार दक्षिणी वन प्रमंडल के सरयू, चांचू, डेबोडिह, पतरातू एवं पईला जंगल से दिन-रात पत्थरों की तोड़ाई की जा रही है. उक्त जंगलों से प्रत्येक दिन पत्थर तोड़ कर दर्जनों ट्रैक्टरों से औरयाघाट, सोनवार पीडब्ल्यूडी रोड में गिराया जा रहा है. इधर, वन विभाग इस मामले में मौन है. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि जंगलों में पत्थरों की तोड़ाई अवैध है. विभाग शीघ्र कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version