सदर अस्पताल के निजीकरण का विरोध, 20 को धरना

फोटो अमित दास – सदर अस्पताल के गेट पर आज और कल भी चलेगा अभियानसंवाददाता रांची सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ झारखंड नागरिक प्रयास ने बुधवार को सदर अस्पताल के गेट पर दस दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया. संयोजक पीपी वर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

फोटो अमित दास – सदर अस्पताल के गेट पर आज और कल भी चलेगा अभियानसंवाददाता रांची सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ झारखंड नागरिक प्रयास ने बुधवार को सदर अस्पताल के गेट पर दस दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया. संयोजक पीपी वर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय राज्य हित के खिलाफ है. इसके बदले राज्य सरकार अपना ध्यान लोगों को मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर केंद्रित करे. कई राज्य व दुनिया के कई देश आज इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. निजीकरण के खिलाफ 20 मार्च को सदर अस्पताल के गेट पर धरना दिया जायेगा. जागरूकता अभियान में कुमार वरुण, सुमित महतो व अन्य शामिल थे. गुरुवार व शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के गेट पर यह अभियान चलाया जायेगा. पीपी वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मुहल्ला- बस्तियों में लोगों व कॉलेज के छात्रों को को धरना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जायेगा, गैरसरकारी स्वयंसेवी संस्था व अन्य संगठनों का समर्थन भी जुटाया जायेगा. सभी एमएलए को पत्र लिख कर धरना का समर्थन करने व संविधान प्रदत्त नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा के अधिकार की सुरक्षा की मांग की जायेगी. अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ सभी राजनैतिक पार्टियों से समर्थन मांगेंगे.

Next Article

Exit mobile version