कालेधन पर विधेयक 10 दिन में
चेन्नई. सरकार ने बुधवार को कहा कि कालेधन पर प्रस्तावित नये कानून के बारे में विधेयक 10 दिन के भीतर पेश करना चाहती है, ताकि अवैध संपत्ति और विदेशों में रखे धन की समस्या से निबटने में कर विभाग के हाथ मजबूत किये जा सकें. राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने यहां सीआइआइ के एक कार्यक्रम […]
चेन्नई. सरकार ने बुधवार को कहा कि कालेधन पर प्रस्तावित नये कानून के बारे में विधेयक 10 दिन के भीतर पेश करना चाहती है, ताकि अवैध संपत्ति और विदेशों में रखे धन की समस्या से निबटने में कर विभाग के हाथ मजबूत किये जा सकें. राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने यहां सीआइआइ के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. बजट सत्र का पहला चरण 20 मार्च को समाप्त होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कालेधन की समस्या से निबटने के लिए एक सख्त कानून लाने की घोषणा की थी. उन्होंने विदेश में जमा कालेधन और अघोषित संपत्ति जैसी समस्याओं से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए एक नया कानून बनाने की घोषणा की. प्रस्तावित कानून में विदेश में जमा परिसंपत्तियों को छुपाने पर 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान होगा.