कुएं में मिला लापता किशोर का शव
रातू. रातू थाना क्षेत्र के काटू स्थित खेत के कुआं से शनि उरांव नामक 14 वर्षीय एक बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. वह छह मार्च से घर से लापता था़ परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. बुधवार को कुछ लोगों ने कुएं में एक बच्चे का शव देखा और […]
रातू. रातू थाना क्षेत्र के काटू स्थित खेत के कुआं से शनि उरांव नामक 14 वर्षीय एक बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. वह छह मार्च से घर से लापता था़ परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. बुधवार को कुछ लोगों ने कुएं में एक बच्चे का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान शनि उरांव के रूप में की गयी.