शादी के दो दिन पहले छात्रा ने की खुदकुशी

शादी का माहौल मातम में बदलासंवाददाता,रांची शादी के दो दिन पहले वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रीति लता उर्फ पुटी (21 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्रा पंडरा बस्ती निवासी स्व देवेंद्र सिंह की पुत्री थी. इस संबंध में छात्रा की मां रूपा देवी ने मामला दर्ज कराया है. छात्रा की शादी 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:03 PM

शादी का माहौल मातम में बदलासंवाददाता,रांची शादी के दो दिन पहले वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रीति लता उर्फ पुटी (21 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्रा पंडरा बस्ती निवासी स्व देवेंद्र सिंह की पुत्री थी. इस संबंध में छात्रा की मां रूपा देवी ने मामला दर्ज कराया है. छात्रा की शादी 13 मार्च को होनेवाली थी. 11 मार्च को लातेहार के मनिका में तिलक था, पुरुष सदस्य वहां गये हुए थे. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात घर के सभी लोग शादी के माहौल में व्यस्त थे. सभी लोग रात खाना खाने के बाद सोने चले गये. प्रीति भी खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी थी. बुधवार की सुबह जब घरवाले उसे जगाने गये, तो देखा कि वह लोहे की पाइप से दुपट्टा के सहारे फांसी लगा चुकी थी. घर वालों ने इसकी सूचना पंडरा पुलिस को दी, पुलिस ने छात्रा को फंदा से उतारा और रिम्स भेजा. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रीति चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी. बड़ा भाई दीपू व छोटा भाई चीकू है. प्रीति की बड़ी बहन पंडरा बाजार समिति में कार्यरत है. घर संभालने की बात सोच कर बड़ी बहन ने शादी नहीं की है. बड़ी बहन की भी शादी ठीक हो चुकी है. लातेहार के बड़े व्यवसायी से होनी थी शादी बताया जाता है कि 13 मार्च को लातेहार के मनिका निवासी दवा का व्यवसाय करने वाले युवक से छात्रा की शादी होनी थी.11 मार्च को तिलक में कार सहित सामान दिये गये थे. शादी सती मंदिर के समीप एक धर्मशाला में होनी थी. छात्रा के पिता के निधन के बाद परिवार की देखरेख चाचा डॉ अजय सिंह कर रहे थे. फ्रेंडस कॉलोनी में गांधी सेवा सदन के नाम से उनकी क्लिनिक है.

Next Article

Exit mobile version