वनरक्षी से वनपाल में प्रोन्नति मामले में सरकार से जवाब तलब
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को वनरक्षी से वनपाल पद पर प्रोन्नति मामले में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को चुनौती देनेवाली अपील याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. खंडपीठ […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को वनरक्षी से वनपाल पद पर प्रोन्नति मामले में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को चुनौती देनेवाली अपील याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने मौखिक पूछा कि विलंब से अपील क्यों दायर की गयी. क्यों नहीं याचिका खारिज कर दी जाये. सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राज्य सरकार ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी है. एकल पीठ ने प्रोन्नति देने का आदेश दिया है.