………निधन पर मंच ने शोक प्रकट किया…ओके
डकरा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास व खलारी के समाजसेवी रामलखन राम के निधन पर गुरुरविदास मंच ने शोक प्रकट किया है. मंच की सुभाषनगर कॉलोनी में बुधवार को हुई बैठक में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर महेंद्र राम, जवाहर […]
डकरा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास व खलारी के समाजसेवी रामलखन राम के निधन पर गुरुरविदास मंच ने शोक प्रकट किया है. मंच की सुभाषनगर कॉलोनी में बुधवार को हुई बैठक में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर महेंद्र राम, जवाहर राम, पच्चू राम, मानदेव राम, रामपरिखा राम, सीताराम दास, विंदेश्वर राम आदि मौजूद थे.