नयी दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने अगले पांच साल में विभिन्न रेल परियोजनाओं के विकास में 1.5 लाख करोड़ रपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी. भारतीय रेल में होनेवाला यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा. यह निवेश अगले वित्त वर्ष से भारतीय रेलवे वित्त निगम (आइआरएफसी) जैसी भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों द्वारा जारी बांडों के जरिये किया जायेगा. ऋण भुगतान व ब्याज पर पांच साल का स्थगन रहेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, एलआइसी ने भारतीय रेलवे की मदद करने का बीड़ा उठाया है. यह वाणिज्यिक फैसला है. एलआइसी पांच साल की अवधि में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस आशय के सहमति पत्र पर बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) तथा रेल मंत्रालय ने हस्ताक्षर किये. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस समझौते को देश के दो प्रमुख संगठनों के बीच ‘शादी जैसा गंठबंधन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह समझौता इन दोनों संगठनों के लिए फायदे का सौदा होगा. एलआइसी के चेयरमैन एसके राय ने बताया कि इस समझौते के तहत एलआइसी अगले पांच साल में हर साल औसतन 30,000 करोड़ रुपये मूल्य के बांड खरीदेगी.
रेल परियोजनाओं में एलआइसी करेगी ङ्म1.5 लाख करोड़ का निवेश
नयी दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने अगले पांच साल में विभिन्न रेल परियोजनाओं के विकास में 1.5 लाख करोड़ रपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी. भारतीय रेल में होनेवाला यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा. यह निवेश अगले वित्त वर्ष से भारतीय रेलवे वित्त निगम (आइआरएफसी) जैसी भारतीय रेलवे की विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement